Last Updated:
IND vs CHA Hockey Live Stream: भारत और चीन हॉकी एशिया कप सुपर फोर मैच में शनिवार (6 सितंबर) को टकराएंगे. यह मैच बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है…और पढ़ें
भारतीय हॉकी टीम और चीन के बीच शाम 7.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. अगर भारत चीन के खिलाफ जीत जाता है, तो यह खिताबी मुकाबले में उसकी जगह पक्की कर देगा क्योंकि कोई भी अन्य टीम 7 अंकों तक नहीं पहुंच सकती.टीम इंडिया के लिए ड्रॉ भी काफी होगा, क्योंकि तब मलेशिया या कोरिया में से कोई एक ही भारत से आगे निकल सकता है. लेकिन अगर भारत चीन से हार जाता है, तो मलेशिया बनाम कोरिया का परिणाम मायने रखेगा. अगर मलेशिया जीतता है और भारत हारता है, तो मलेशिया चीन के साथ 6 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर मलेशिया बनाम कोरिया ड्रॉ होने के बाद भारत हार जाता है, तो गोल अंतर मायने रखेगा. इसलिए भारत को भारी हार से बचना होगा.
हॉकी एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड: कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा, सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह. रिजर्व: नीलम संजीव ज़ेस, सेल्वम कार्थी

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

