Last Updated:
The Great Indian Kapil Show: फेमस कॉमेडियन कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ अपने झगड़े की अफवाहों पर सफाई दी है. साथ ही कन्फर्म कर दिया कि वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा हैं या फिर नहीं.
कीकू शारदा ने बताया ‘द ग्रेट इंंडियन कपिल शो’ छोड़ने की खबरों का सच.नई दिल्ली. कीकू शारदा देश के मशहूर कॉमेडियंस में से एक हैं. कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उन्हें अलग-अलग किरदारो में खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में खबरें आईं कि कीकू शारदा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ दिया है और यह भी बताया कि उन्होंने यह फैसला कृष्णा अभिषेक से सेट पर लड़ाई के बाद लिया है. अब इन खबरों पर कीकू शारदा ने चुप्पी तोड़ दी है और साथ ही सच का खुलासा भी कर दिया है.
कॉमेडियन ने अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा बने रहेंगे. कीकू शारदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में सेट पर हुई लड़ाई और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने की खबरों पर रिएक्ट किया है.
View this post on Instagram
