Last Updated:
Bahraich News: बहराइच के रुपईडीहा इलाके में डाका डालने की नोटिस से दहशत फैल गई. पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया.

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर थाना रूपईडीहा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गांव में बिजली के खंभे पर डाका डालने की नोटिस चस्पा मिली. नोटिस में 16 सितंबर की तारीख लिखी गई है, जिसमें कई गांवों में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही गई है.
दहशत में गांव के लोग
यह नोटिस रूपईडीहा के महानंद पुरवा में लगाई गई, जिसे देखकर गांव में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने इस नोटिस को शरारती तत्वों की करतूत बताया है.

ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की पीटा
इसी दौरान रूपईडीहा के केवलपुर गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी के शक में पकड़कर पीट दिया और बाद में छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

