विण्ढमगंज/सोनभद्र. @आनंद गुप्ता….

दुद्धी ब्लॉक के महुली ग्राम पंचायत के शनिचर बाजार के चढाई पर लगे हैण्ड पम्प में ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल द्वारा सेमर्सिएबल हैण्ड पम्प में लगाया गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कुमार पुत्र सतीश कुमार द्वारा तोडा गया, मना करने पर बोला की हमारे दरवाजे के सामने हैण्ड पम्प को भी तोड़ दिया गया कहा कि घर के सामने लगे हैंडपंप को भी हटाऊंगा।
जब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रधान को फोन कर किया , लेकिन प्रधान ने कार्रवाई के बाबत पल्ला छाड़ते हुए बोले की थाने में एक एप्लिकेशन आप लोग दे दीजिए और उसमें सरकारी सम्पति का जनहानि के बारे में दर्शाएं।
थाने में जाने के बाद तरह तरह के सवाल जवाब हुआ, अन्त में समझ ये आया की सरकारी सम्पति से प्रशासन को कुछ लेना देना नही हैं, जिसके वजह से जनता का भरोसा सरकारी सिस्टम पर से कम होता जा रहा है।
