Last Updated:
मिनी हांसदा ने एक घंटे 15 मिनट के भीतर 1551 बार पंच डिप्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह उपलब्धि न सिर्फ गोड्डा बल्कि पूरे झारखंड और देश के लिए गर्व का विषय बन गई है.
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड की रहने वाली मिनी हांसदा ने अपनी कड़ी मेहनत और अदम्य साहस से मार्शल आर्ट के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है. मिनी ने एक घंटे 15 मिनट के भीतर 1551 बार पंच डिप्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह उपलब्धि न सिर्फ गोड्डा बल्कि पूरे झारखंड और देश के लिए गर्व का विषय बन गई है.
मिनी हांसदा ने बताया कि आमतौर पर बड़े से बड़े बॉडी बिल्डर भी एक बार में मुश्किल से 100 से 200 पंच डिप्स ही लगा पाते हैं, लेकिन उन्होंने लगातार 1 घंटा 15 मिनट तक बिना रुके 1551 पंच डिप्स लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया. यह उपलब्धि उनकी शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी प्रमाण है.
मार्शल आर्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड
मिनी ने लोकेल 18 से कहा कि वह पिछले दो वर्षों से इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए लगातार अभ्यास कर रही थीं. रोजाना घंटों की कठिन ट्रेनिंग, अनुशासित दिनचर्या और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. मार्शल आर्ट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं है. बल्कि जुनून और जीवन का लक्ष्य है. मार्शल आर्ट में मिनी की उपलब्धियां यहीं तक सीमित नहीं हैं. अब तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मिनी हांसदा ने बताया कि वह भविष्य में भी मार्शल आर्ट के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का सपना देख रही हैं. लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना बेहद जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें.
लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना जरूरी
मिनी हांसदा ने बताया कि वह भविष्य में भी मार्शल आर्ट के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का सपना देख रही हैं. उनका मानना है कि लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना बेहद जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें.मिनी की इस सफलता के पीछे उनके कोच दीपक कुमार की अहम भूमिका रही है. पांच डिप्स लगाने वाली मिनी हांसदा पहली ऐसी लड़की हैं, जिन्होंने इस तरह रिकॉर्ड तोड़ पंच डिप्स लगाए हैं. इससे पहले किसी भी लड़की ने इतनी लंबी अवधि तक लगातार पंच डिप्स लगाकर रिकॉर्ड नहीं बनाया था.
