@जेo केo/सोनभद्र……

Sonbhadra । जनपद सोनभद्र में आबरू को तार तार करने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिक को न सिर्फ दरिंदो ने जबरन पहाड़ी की ओर खींच ले गए बल्कि उसकी इज्जत भी लूट ली, थकी हारी किशोरी किसी तरह स्थानीय लोगों के संपर्क में आई और पुलिस की मदद से अपने घर पहुंच सकी।
मामला ओबरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां बीते 30 दिसंबर को 17 वर्षीय किशोरी शहर में मजदूरी का काम करने आई थी, शाम होने के चलते दुरूह क्षेत्र में घर होने की वजह से रात रुकने का जगह खोज रही थी, उसने अपने एक परिचित शख्स जो राजमिस्त्री का काम करता है, के कहने पर रात रुकने को राजी हो गई, इस दौरान किशोरी को शौच के लिए जाना था, सात बजे शाम का वक्त था, घर में शौच की व्यवस्था न होने की वजह से बाहर निकली, जैसे ही किशोरी सोच के लिए बाहर निकलती है।
इस दौरान घात लगाए तीन दरिंदे किशोरी को पहाड़ी की ओर खींच ले जाते हैं, और उसकी इज्जत लूट लेते हैं, घटना में उसके परिचित का राजमिस्त्री भी शामिल था जिसके आवास में वह रात रुकने की सोच रही थी, किशोरी किसी तरह वहां से भाग कर स्थानीय लोगों के संपर्क में आई, लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित घर भेज दिया, घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और किशोरी से घटना के बाबत जानकारी ली।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, घटना वाले स्थल पर सीओ, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचकर पूछताछ की । पुलिस ने मामला सही पाते हुए किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है, थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें ओबरा थाना क्षेत्र के कनहरा निवासी पप्पू यादव और दो अन्य शामिल है के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो अन्य की पहचान की जा रही है।