चोपन/सोभद्र. @कृपाशंकर पांडेय…..
— यूपी पुलिस 112 का जागरूकता अभियान, टीवी स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक से किया लोगों को जागरूक

यूपी पुलिस 112 द्वारा चोपन बस स्टैंड पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीवी स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपातकालीन सेवा 112 के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कलाकारों ने नाटक के जरिए बताया कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए यूपी 112 सिर्फ एक कॉल यानि कुछ सेकेंड की दूरी पर है।
किसी भी आपात स्थिति में की गई कॉल पर 112 की टीम तुरंत कार्रवाई के लिए तत्पर रहती है। नुक्कड़ नाटक में यह भी दर्शाया गया कि जब कोई घटना होती है, तो घर की महिलाएं और बच्चे अक्सर डर के मारे घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि किसे बुलाएं।
ऐसी स्थिति में 112 पर कॉल करना ही सही समाधान है। 112 के इंस्पेक्टर अफजल हुसैन शाह ने बताया कि बच्चों की गुमशुदगी, अपहरण, मारपीट या आग लगने जैसी घटनाओं में सिर्फ एक कॉल पर कुछ ही घंटों में 112 की टीम लोकेशन पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल युग में फेक कॉल पर भी नजर रखी जा रही है और आम जनता को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह और चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपने हमराही बल के साथ लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए।