घोरावल/सोनभद्र. @विजय अग्रहरी….
— नगर में 170 साल पुराने थाना भवन स्थल पर कब्जे का मामला

घोरावल उपजिलाधिकारी ने घोरावल नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी भूमि की जांच करने और तत्संबंधी रिपोर्ट देने के लिए राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है। बीते दिनों घोरावल नगर में 170 साल पुराने थाना भवन स्थल समेत कुछ जगहों पर भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जे की कोशिश के मद्देनजर राजस्व विभाग ने यह महत्वपूर्ण कार्यवाही की है। स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में डीएम और एसडीएम से शिकायत किया था, जिस पर प्रभावी कार्यवाही की गई थी।
एसडीएम आशीष त्रिपाठी ने बताया कि घोरावल नगर पंचायत क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आने वाली शिकायतों के दृष्टिगत सभी आरक्षित एवं सरकारी भूमियों जैसे तालाब, पोखरे, शमशान भूमि, बंजर भूमि आदि का भू अभिलेखों के आधार पर स्थलीय सत्यापन करने एवं आख्या प्रस्तुत करने हेतु राजस्व विभाग की टीम गठित टीम गठित की गई है।
राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार चौबे के नेतृत्व में गठित इस टीम में लेखपाल सरदार भगत सिंह, अनूप यादव, अशोक कुमार शर्मा, सूर्यबली, इंदुशेखर त्रिपाठी शामिल किए गए हैं।
टीम को निर्देश दिया गया है कि नगर पंचायत की सभी आरक्षित एवं सरकारी भूमि का सत्यापन कर एक सप्ताह में निर्धारित प्रारूप में आख्या प्रस्तुत करें।