अनपरा/सोनभद्र. @उमेश सिंह…..

अनपरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 अटल नगर मोहल्ला (सुभाष नगर, औड़ी मोड़) निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाला युवक मो0 मुस्तफा पुत्र मो0 हारून पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।पीड़ित के पिता ने अनपरा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार 1 जनवरी की देर शाम 8:0 बजे के दरमियान आरोपी युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं चल सका, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया।
इस संबंध में अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है।मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।