Last Updated:
Pro Wrestling League Auction: प्रो रेसलिंग लीग के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों को ऑक्शन शनिवार को दिल्ली मे होगा. नीलामी में 250 से ज्यादा पहलवानों पर बोली लगेगी. ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत पर सबसे बड़ी बोली लगने का अनुमान है.
प्रो रेसलिंग लीग ऑक्शन का आयोजन शनिवार को होगा. नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत समेत 250 से ज्यादा पहलवान शनिवार को ‘प्रो रेसलिंग लीग’ (पीडब्ल्यूएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बोली के लिए मौजूद रहेंगे. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर कुश्ती लीग छह साल बाद फिर से शुरू होने जा रही है. पीडब्ल्यूएल 2026 की नीलामी सूची में शामिल पहलवानों को उनके प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर चार वर्गों – ए प्लस (मार्की), ए, बी और सी में बांटा गया है.
इन वर्गों के लिए आधार मूल्य तय किए गए हैं जिसमें ए प्लस पहलवानों के लिए 18 लाख रुपये, ए के लिए 12 लाख रुपये, बी के लिए आठ लाख रुपये और सी के लिए तीन लाख रुपये रखे गए हैं. इससे फ्रेंचाइजी को पारदर्शी और आसान बोली प्रक्रिया मिलेगी. नीलामी पूल में देश-विदेश के टॉप पहलवानों का अच्छा मिश्रण है जिनमें ओलंपिक और विश्व चैंपियन, पदक विजेता और बड़े नाम शामिल हैं.

प्रो रेसलिंग लीग ऑक्शन का आयोजन शनिवार को होगा.
प्लस श्रेणी में जापान की महिला कुश्ती की दिग्गज युई सुसाकी, क्यूबा की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता युसनेलिस गुजमान लोपेज, यूक्रेन की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इरीना कोलियाडेंको के साथ भारतीय स्टार अमन सहरावत और भारत की सबसे कम उम्र की ओलंपियन महिला पहलवान और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल भी हैं.
श्रेणी ए में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन दीपक पूनिया, हाल ही में अंडर-23 विश्व चैंपियन बने भारत के सुजीत कलकल, अर्मेनिया के चार बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता आर्सेन हरुत्यूनियन, मंगोलिया के पूर्व एशियाई खेल चैंपियन और दो बार के विश्व पदक विजेता तुलगा और पोलैंड के 2025 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता रॉबर्ट बारान जैसे नाम शामिल हैं. इस सीजन के लिए लीग का कुल पर्स 12 करोड़ रुपये होगा जिसमें छह फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए दो-दो करोड़ रुपये मिलेंगे.

टीमें कुल नौ भार वर्गों में खेलेंगी जिसमें पांच पुरुष और चार महिला वर्ग होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम नौ और ज्यादा से ज्यादा 12 पहलवानों की टीम बनानी होगी जिसमें पांच पुरुष और चार महिला पहलवान जरूरी होंगे. टीम में चार विदेशी पहलवान (दो पुरुष और दो महिला) होना जरूरी है ताकि हर टीम में मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति रहे. इसके अलावा हर टीम में श्रेणी सी से कम से कम एक पहलवान का होना जरूरी है जिससे नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके और मुकाबले का स्तर बढ़े. पीडब्ल्यूएल का आयोजन 15 जनवरी से एक फरवरी तक होगा.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
