म्योरपुर/सोनभद्र. @संदीप अग्रहरी……

म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत म्योरपुर में शुक्रवार को एक जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम पंचायत भवन में संपन्न हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना और महिलाओं की गोद भराई जैसे कार्यक्रम आयोजित करना था।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विकासखंड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने समूह संगठन और सरकारी योजना के माध्यम से लाभ लेने पर भी जोर दिया इसी कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना के तहत महिलाओं की गोद भराई का भी कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

इस अवसर ग्राम प्रधान संगीता जयसवाल, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह, गणेश जायसवाल, ग्राम रोजगार सेवक भूपेंद्र कुमार पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
