Last Updated:
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की अमीरा अरशद ने गोल्ड मेडल जीता. भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी राइफल चैंपियनशिप में ओलंपियन काइनन चेनाई ने 33 हिट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
अमीरा अरशद ने जीता गोल्ड. भोपाल. हरियाणा की अमीरा अरशद ने शुक्रवार को 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी राइफल चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का खिताब जीता. अमीरा ने रेलवे की राजश्री अनिलकुमार संचेती को सिर्फ 0.1 अंक से हराया. अमीरा ने फाइनल में 251.9 अंक बनाए और संचेती को 251.8 अंक के साथ सिल्वर मिला. छत्तीसगढ़ की प्रांजु श्री सोमानी ने 230.5 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता.
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में 43 हिट के साथ गोल्ड मेडल जीता. जुहैर ने सीनियर पुरुष ट्रैप फाइनल में 43 हिट के साथ अपना पहला सीनियर नेशनल टाइटल जीता. उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने 40 हिट से सिल्वर और ओलंपियन काइनन चेनाई ने 33 हिट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने अहवर रिजवी, मोहम्मद असद सुल्तान और रेयान रिजवी के 345 अंक से गोल्ड जीता. पंजाब को सिल्वर और उत्तराखंड को ब्रॉन्ज मिला.

अमीरा अरशद ने जीता गोल्ड.
कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला फाइनल में 253.1 अंक के साथ गोल्ड जीता. महाराष्ट्र की समिक्षा सुभाष पाटिल ने 250.0 अंक के साथ सिल्वर और हरियाणा की रमिता ने 230.0 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता. तिलोत्तमा ने युवा महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 251.6 अंक के साथ दूसरा गोल्ड जीता. अमीरा अरशद ने 251.4 अंक के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र की अवंतिका राजेंद्र शेल्के ने 229.4 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता. 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में हरियाणा ने महिलाओं की प्रतियोगिता में 1892.7 अंक के साथ गोल्ड जीता. रेलवे को सिल्वर और मध्य प्रदेश को ब्रॉन्ज मिला.
हरियाणा ने जूनियर महिला टीम वर्ग में भी 1892.7 अंक के साथ पहला स्थान पाया, कर्नाटक दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहे. युवा महिला टीम वर्ग में कर्नाटक ने 1887.1 अंक के साथ गोल्ड जीता, हरियाणा और मध्य प्रदेश ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
