म्योरपुर/सोनभद्र. @संदीप अग्रहरी……

म्योरपुर थाना क्षेत्र के पडरी ग्राम पंचायत के कमरीडॉड़ में झाड़ियों में कंकाल मिलाने से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की माने तो मानव कंकाल दो माह से लापता वृद्धा का है। उसकी पहचान कपडे़, आधार कार्ड और चप्पल से होना बताया जा रहा है।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव की ग्राम प्रधान करोड़पतिया देवी और मृतिका के पुत्र मोहर यादव ने बताया कि दो माह पहले एक महिला लापता हो गई थी। 15 दिनों तक गांव घर, रिश्तेदार में खोज की गई, जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। दो दिन पहले चरवाहों ने घर से दो किमी दूर नाले के पास झाड़ी में केवल मानव सिर का कंकाल देखा तो प्रधान और ग्रामीणों की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खोजबीन की तो झाड़ी के पास ही मृतिका के कपड़े और साड़ी के कमर में बंधे आधार कार्ड और 50 रुपए मिलने से मृतका की पहचान 65 वर्षीया रिघुली पत्नी कैर सिंह यादव के रूप में हुई। मृतका का सर के अलावा कोई और अंग नहीं मिल पाया।
समझा जा रहा है कि मृतका के अंग को जंगली जानवर नोच खाए होंगे और हड्डियां अलग हो गई होंगी। उधर थानाध्यक्ष रामदरस राम ने बताया कि नर कंकाल मिलने की कोई सूचना नहीं मिली है।
