@जेo केo/सोनभद्र……

Sonbhadra । सदर विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर खेल महाकुंभ में सोनभद्र आने का निमंत्रण दिया। सीएम योगी खेल को लेकर सदर विधायक का उत्साहवर्धन किए और आने का आश्वाशन दिया।
सदर विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलकर खेल महाकुंभ में आने का निमंत्रण पत्र जब सौंपे तो सीएम काफी उत्साह वर्धन किए। उन्होंने विधायक को अपने हाथों से खेल की टोपी पहना कर सफलता का आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि सोनभद्र का खेल देश स्तर पर चर्चा में हैं। उन्होंने इस दौरान जनपद के अन्य विकास कार्यों के बारे में भी विधायक से जानकारी हासिल की। श्री चौबे इसके पूर्व खेल मंत्री से भी मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपा। खेल मंत्री ने भी सोनभद्र आने का पूर्ण आश्वासन दिया।