@जेo केo/सोनभद्र…..

Sonbhadra । रावटसगंज के हाइडल मैदान में चल रहे विधायक खेल महाकुंभ में आज एक दर्जन टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
पहला मुकाबला एम वी एम और इन्द्र पूरी कालोनी के बीच , एम वी एम के प्रबंधक अयोध्या प्रसाद दुबे के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया,इंद्रपुरी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 05 विकेट खोकर 60 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में एम वी एम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर में ही इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत दर्ज कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली
दूसरा कैनवास क्रिकेट मैच का मुकाबला खलियारी और संतकीनाराम के बीच, चुर्क मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पांडे व भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल पांडे के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया , संतकीनाराम की टीम टॉस जीत कर खलियारी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया ,खलियारी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए अपने निर्धारित 06 ओवर में 06 विकेट खो कर 70, रनों का स्कोर खड़ा किया,,जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संतकीनाराम की टीम, अपने निर्धारित,06 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 66 रन ही बना सकी अतः खलियारी की टीम इस मैच को 04 रनों से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है,
तीसरा कैनवस क्रिकेट मैच बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन और प्रकाश जीनियस टीम बीच नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व विकास मिश्रा के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया, प्रकाश जीनियस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 06 ओवर में 05 विकेट खोकर शानदार 55 रनों का स्कोर खड़ा किया, तहसील जवाब में बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में ही इस मैच को 07 विकेट से जीत हासिल कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है,
चौथा कैनवस क्रिकेट मैच रजधन और विकास नगर के बीच,भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव श्रीवास्तव व नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया, रजधन की टीम ने टॉस जीतकर विकास नगर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,विकास नगर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 08 विकेट खोकर 60 रनों का स्कोर खड़ा किया ,जवाब में बुडहर की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए,08 विकेट खोकर मात्र 39 रन ही बना सकी अतःइस मुकाबले को विकास नगर की टीम ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत हासिल कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली
पांचवा कैनवस क्रिकेट मैच का मुकाबला गदर और बेठीगांव के बीच भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी व संजय चौबे के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया, गदर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 03 विकेट खोकर शानदार 85 रनों का स्कोर खड़ा किया, साथ ही गदर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपिन ने 20 बाल पे 65 रनों की पारी खेली ,,जवाब में बैठीगांव की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 77 रन ही बना सकी इस तरह से सदर में गदर की टीम जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली,
छठवां कैनवस क्रिकेट मैच चुर्क और नई बाजार के बीच,अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (ओबरा) नीरज भाटिया के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया,नई बाजार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 02 विकेट खोकर 82 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुर्क की टीम 3 विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी इस तरह से नई बाजार इस मैच को 26 रनों से जी कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है,,
कार्यक्रम में उपस्थित , ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह जिला मंत्री भाजपा संतोष शुक्ला,पूर्व नगर अध्यक्ष शबलराम सोनी रॉबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा जी,,महेवा प्रधान निशांत पटेल चुर्कमंडल के महामंत्री सुभाष पाठक चुर्क मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पांडे, मनोज , भैया युवा मोर्चा के विकाश मिश्रा राजेश चौबे के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।साथ ही नगर के अन्य गणमान्य गण व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे,।।
कल दिनांक 03.01.2026 को कैनवस क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला ही खेला जाएगा ।।