@जेo केo/सोनभद्र…..
— गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मादक पदार्थ से अर्जित ₹37.68 लाख की अवैध संपत्ति जब्त

Sonbhadra । शासन की मंशा के अनुरूप अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों से अर्जित अवैध संपत्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
उक्त क्रम में जिला मजिस्ट्रेट, जनपद सोनभद्र द्वारा वाद संख्या D202516660002283/2025 के माध्यम से अभियुक्ता माया उर्फ सुनीता पत्नी स्व0 शिव प्रसाद, निवासी कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, तथा वाद संख्या D 202516660002284/2025 के माध्यम से अभियुक्ता आशा देवी पत्नी शियाशंकर, निवासी राजपुर रोड, कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से अर्जित दोनों अभियुक्ताओं की मकान रूपी अचल संपत्तियों को संबंधित मु0अ0सं0 57/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में जब्त किया गया।

जब्त की गई संपत्तियों का विवरण निम्नवत है—
अभियुक्ता माया उर्फ सुनीता की संपत्ति जिसकी अनुमानित मूल्य ₹21.18 लाख एवं अभियुक्ता आशा देवी की संपत्ति जिसकी अनुमानित मूल्य ₹16.50 लाख है, इस प्रकार कुल ₹37.68 लाख की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की गई।
धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्तीकरण करने वाली टीम-
नायब तहसीलदार/मजिस्ट्रेट, तहसील घोरावल, प्रभारी निरीक्षक, थाना शाहगंज समेत पुलिसबल तैनात थी।
उक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा तथा जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।