डाला /सोनभद्र. @गुड्डू तिवारी…..
— केंद्रीय श्रम मंत्री ने जल्द खनन उद्योग चालू होने का दिया आश्वासन

खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी के आदेश पर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की बंद पड़ी खदानों को चालू कराए जाने को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ के नेतृत्व में खनन व्यवसायियों ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के आवास पर उनसे मुलाकात की इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जल्द खदानों को चालू होने का आश्वासन दिया।
बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए एक खनन हादसे के बाद खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी द्वारा 37 खदानों के संचालन बंद किए जाने से परेशान खनन व्यवसायियों ने समाज कल्याण राज्य मंत्री के साथ दिल्ली पहुंचकर खनन उद्योग को पुनः चालू कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। जिसे केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया।समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि खनन उद्योग को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर सार्थक वार्ता हुई है।
डाला बिल्ली मारकुंडी क्रशर आनर्श एसोशिएशन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रम मंत्री द्वारा इस समस्या को बड़ी ही गंभीरता से लिया गया है उन्होंने तत्काल प्रभाव से खान सुरक्षा निदेशालय गाजियाबाद व वाराणसी को 24 घंटे के अंदर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की बंद खदानों को चालू कराकर राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान रमेश सिंह, ओम प्रकाश शर्मा,मिंटू राय ,मोहन कुशवाहा मौजूद रहे।