डाला/सोनभद्र. @गुड्डू तिवारी…

चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत चैना टोला रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की बीती रात कटा हुआ उसी गांव के महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि चैना टोला निवासी कलपती देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी जयसवार चेरो किसी कार्यवस रेलवे ट्रैक की तरफ गई हुई थी जिसकी किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई इस संबंध में रेलवे चोपन थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त की सूचना रेलवे पुलिस को लगभग लोको पायलट द्वारा दी गई वहीं सूचना मिलते ही बीट के स्टाफ को मौके पर भेजा गया ।
जहां कैंपिंग स्टाफ आरक्षी दिलीप कुमार ज्ञान प्रकाश आर्य शिव प्रसाद गुप्ता ने पहुंच कर जांच करते हुए चोपन थाना के पुलिस को सूचना दी गई जहां सूचना पाकर मौके पहुंची चोपन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।
इस संबंध में मृतक के पति जयसवार ने बताया कि हम काम करने गए थे और जब हम घर पहुंचे तो 5 वर्षीय बेटी ज्योति 4 वर्षीय सोनम 8 माह सहित तीनों लडकीयां सो रही थी तो हम सोचे की पास में किसी कार्य वश कहीं गई होगी और हम खाना खाकर सो गए रात में काफी देर होने के बाद नहीं आई तो हम खोज बीन करने लगे तो पता चला कि रात में किसी ट्रेन के चपेट आ गई है और उसकी मृत्यु हो गई वहीं तहरीर लेकर हम चोपन थाना जा रहा हैं।