हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में यात्रियों से भरी बस में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। मामला महात्मा गांधी सेतु पुल का है। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला?
यात्रियों से भरी बस हाजीपुर से पटना जा रही थी। ये बस महात्मा गांधी सेतु पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। बस में लगी अचानक आग से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बस के यात्री जान बचाकर भाग निकले। बस अभी भी महात्मा गांधी सेतु पुल पर खड़ी है और पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
आग पर काबू पाने के लिए पटना और हाजीपुर के फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। खबर लिखे जाने तक जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
पुलिस का बयान सामने आया
इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा कि पुल पर एक यात्री बस में आग लग गई है। रोड पर जाम है। हम रोड क्लीयर करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
नवंबर 2024 में भी एक बस में लगी थी आग
इससे पहले नवंबर 2024 में यूपी में एक बस यमुना एक्सप्रेस पर आग का शिकार हो गई थी। इस बस में भी अचानक आग गई थी और उसमें तमाम वे यात्री भी सवार थे, जो छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए बैठे हुए थे। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे और ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे। ये लोग नोएडा की अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। ये बस भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। (इनपुट: बिट्टू कुमार)