Last Updated:
Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. पूरी नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है.
राम भक्त
Ayodhya Ram Mandir Anniversary: जिस तरह त्रेता युग में प्रभु राम लंका विजय प्राप्त कर अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या वासियों ने दीप माला जलाकर उनका स्वागत किया था…कुछ ऐसा ही नजारा 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी साल 2024 में अयोध्या में देखने को मिला था. उसके ठीक 1 वर्ष बाद आज यानी 11 जनवरी को फिर वही दृश्य देखने को मिल रहा है.
3 दिन तक चलेगा राम मंदिर का उत्सव
राम मंदिर ट्रस्ट तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी का महा उत्सव मना रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले वर्षगांठ के मौके पर पंचामृत से प्रभु राम का स्नान करेंगे. महा आरती करेंगे. विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करेंगे. इस दौरान देशभर के लगभग 110 साधु संतों को राम मंदिर ट्रस्ट में आमंत्रित भी किया है. इसके अलावा तीन दिनों तक होने वाले उत्सव में देश के प्रख्यात कलाकार प्रभु राम के सम्मुख अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे.
पूरी नगरी सुंदर फूलों से सजी
इसके अलावा पूरी नगरी को सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक फूलों से सजाया गया है. लगभग 500 कुंतल फूलों से संपूर्ण अयोध्या को सजाया गया है. इसके अलावा आधुनिक लाइटों से प्रभु राम की नगरी अयोध्या रंग बिरंगी जगमगा रही है. पूरी नगरी त्रेता युगीन नजर आ रही है. श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचकर भाव विभोर नजर आ रहे हैं . त्रेता युगीन अयोध्या को देखकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त भी आह्लादित नजर आ रहे हैं. जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरी नगरी गूंज रही है.
इसे भी पढ़ें – हूबहू रामलला जैसे वस्त्र-आभूषण…पहनकर अयोध्या पहुंची 9 साल की बच्ची, सुनाई ऐसी कविता कि देखते रह गए लोग
श्रद्धालु खुशी से गदगद
प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ के मौके पर लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद भी है और पूरी नगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी भी नजर आ रही है. कोई ढोल के साथ, तो कोई मजीरा के साथ प्रभु राम के भजन में लीन है. लखनऊ से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या का प्रभु राम का दर्शन कर आंखों में आंसू आ गए. वहीं, मध्य प्रदेश से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि प्रभु राम का दर्शन कर मन पवित्र हो गया.