सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी दंपति को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ में मुख्य हत्यारोपी चचेरे साढ़ू के बेटे कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है।वही कस्बा चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे के गले में भी छर्रा लगा है।दरोगा और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपी कुंदन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पकड़े गए आरोपियों से मीडिया को रूबरू कराया।उन्होने बताया कि लूटी गई रिवाल्वर भी बरामद हुई है।बता दें कि बीते 10 अगस्त को बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी दंपति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था।मामले के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक ने एएसपी कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारु द्विवेदी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, एसओजी, सर्विलांस, साइबर तथा चौकी प्रभारी रेणुकूट की पुलिस टीम गठित किया गया था।घटना के खुलासा को लेकर पुलिस ने 100 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा खंगाला।शनिवार की रात्रि में मुखबिर के जरिये हत्या के मुख्य आरोपी कुंदन पटेल उर्फ विशाल पुत्र बबुन्दर पटेल निवासी बभनगवाँ पन्नूगंज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के उपरांत दो अन्य साथी लवकुश पुत्र रामनरायण निवासी नौडीहा पन्नूगंज तथा नागेंद्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह निवासी गिरियां रामपुर बरकोनिया ने बताया कि साजिश रच कर मौसा धर्मेंद्र सिंह पटेल के घर में घुसकर धर्मेंद्र व उनकी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी।धर्मेंद्र पटेल बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसाय के साथ प्लाटिंग और ब्याज पर रुपए देने का कार्य करते थे।कुंदन पटेल चचेरे मौसा धर्मेंद्र पटेल और उनकी पत्नी मंजू देवी से पांच फीसदी ब्याज पर रुपए लेकर अन्य लोगों को आठ से दस प्रतिशत ब्याज पर रुपए बांटता था।इसके अलावा वह खुद चार लाख रुपये ब्याज पर लिया था।बाँटे गए पैसे व जेवरात को लेकर कुंदन की नियत खराब हो गई।इसके पश्चात कुंदन ने अपने साथियों संग मिलकर धर्मेंद्र और उसकी पत्नी मंजू की हत्या करने की साजिश एक माह पूर्व ही रच ली थी।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
सोनभद्र। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतेन्द्र कुमार राय, एसओजी प्रभारी राम स्वरूप वर्मा, सर्विलांस प्रभारी नागेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी रेणुकूट राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे, साइबर थाना उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव व नई बाजार चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिँह मय फोर्स शामिल रहे।घटना के सफल अनावरण के लिए उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का पुरस्कार की घोषणा किया।
बरामदगी का विवरण
सोनभद्र। पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने व चांदी के जेवरात कीमत करीब 15 लाख, 1.39 लाख रूपये नगद, एक रिवाल्बर 32 बोर, 3 जिंदा व 3 खोखा कारतूस, एक 315 बोर तमँचा, दो जिंदा कारतूस, मृतक की डायरी, ब्लैंक चेकबुक, पासबुक, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक आला कत्ल चाकू बरामद किया है।