निवाड़ी. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा आज यानी 28 नवंबर को निवाड़ी से निकल रही है. इस यात्रा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा समय की पुकार थी. यह यात्रा आज के माहौल में जरूरी थी. पंडित शास्त्री की यह सराहनीय पहल है. इस दौरान राजा भैया ने यूपी के संभल की घटना पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि अब वहां स्थितियां सामान्य हैं. अजमेर शरीफ में हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार होने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
News18 एमपी-सीजी से बातचीत में विधायक राजा भैया ने यात्रा का विरोध करने वालों पर कहा कि हिंदू जागृति लाना दुनिया का सबसे कठिन-दुष्कर काम है. जब भी कोई कठिन काम होता है तो उसके आलोचक होते हैं. आलोचना करने वाले अपना काम कर रहे हैं और हमको अपना काम करना है. बांग्लादेश को लेकर सोशल मीडिया चल रही पोस्ट पर उन्होंने कहा कि यह तो सच है आप लोग ही दिखा रहे हैं हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. उनकी संपत्ति लूटी जा रही है, जो मैंने लिखा है वह सच्चाई है.
अभिव्यक्ति की आजादी का आनंद ले रहे कुछ लोग- शिक्षा मंत्री
दूसरी ओर, इस यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस समय हिंदू जागरण की बहुत जरूरत थी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एकदम सही समय पर यह यात्रा निकाली है. निश्चित तौर पर इससे हिंदू जागरूक होंगे. कुछ लोगों के इस यात्रा का विरोध किए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि यही भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है कि कोई भी अपने विचार रख सकता है. कुछ लोग शायद अभिव्यक्ति की आजादी का आनंद ले रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 12:22 IST