Last Updated:
Tea Water Benefits For Hair: चाय की पत्ती को पानी में मिलाकर बाल धोना फायदेमंद माना जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह हेयरफॉल को रोकने का देसी नुस्खा हो सकता है. चाय की पत्ती में कई नेचुरल तत्व होते हैं, जो बालों को झड़ने…और पढ़ें
Tea Water Hair Rinse Benefits: आजकस यंग एज में बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं और 30 की उम्र तक लोगों पर गंजापन आ जाता है. यह समस्या लोगों के लिए तनाव का कारण बन जाती है और वे इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए तमाम डॉक्टर्स और वैद्य के पास भटकते रहते हैं. बाजार में हेयरफॉल और गंजेपन को रोकने का दावा करने वाले तमाम प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन ये चीजें भी समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित नहीं होती हैं. इन प्रोडक्ट में केमिकल्स होते हैं, जो कई बार परेशानी बढ़ा देते हैं. चाय की पत्ती का पानी आपको हेयरफॉल से छुटकारा दिला सकता है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक चाय की पत्ती का पानी (Tea Water) से बालों को धोने से हेयरफॉल समेत कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. चाय की पत्ती के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की मजबूती बढ़ाते हैं और स्कैल्प की सेहत को सुधारने का काम करते हैं. चाय में नेचुरल कंपाउंड होते हैं, जो बालों को कई तरीकों से लाभ पहुंचाते हैं. चाय की पत्ती में पाया जाने वाला कैटेचिन एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) हार्मोन को कम करने में मदद करते हैं. DHT बालों के झड़ने से जुड़ा हुआ मुख्य हार्मोन है और इसे कंट्रोल करने से हेयरफॉल कम हो सकता है.
चाय में पाया जाने वाला कैफीन बालों के रोम को उत्तेजित करता है, जिससे बालों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. चाय के पॉलीफेनॉल्स स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं, जिससे बालों की जड़ों तक जरूरी पोषक तत्व पहुंच पाते हैं और बालों का विकास तेजी से होता है. चाय के पानी से बालों को धोने का तरीका बहुत सरल है. सबसे पहले आपको चाय की पत्ती को पानी में उबालना होगा. फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तो इसे हल्के से बालों और स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें.
चाय के पानी का नियमित उपयोग बालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. यदि आप इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करते हैं, तो इसके परिणाम समय के साथ और भी बेहतर हो सकते हैं. यह बालों के झड़ने को रोकने के अलावा बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. चाय के पानी से स्कैल्प की सेहत भी बेहतर होती है, जिससे बालों का विकास बढ़ता है. अगर आप अपने बालों की देखभाल के लिए एक नेचुरल रेमेडी ढूंढ रहे हैं, तो चाय का पानी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसको सही तरीके से उपयोग करने से आप बालों के झड़ने को रोक सकते हैं.