Last Updated:
Public Opinion : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट इस साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. विकसित भारत की संकल्पना के बीच आने वाले इस बजट से देश के हर वर्ग को अलग-अलग उम्मीदें है. लोकल 18 ने युवाओं से जानने…और पढ़ें
झांसी : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट इस साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला लगातार 8 वां बजट पेश कर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगीं. एक्सपर्ट के अनुसार अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में सरकार महिलाओं-किसानों और युवाओं के लिए खजाना खोल सकती है. दिल्ली चुनाव से ठीक पहले युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के उपाय बजट में दिखाई दे सकते हैं, तो महिलाओं के लिए भी सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है. विकसित भारत की संकल्पना के बीच आने वाले इस बजट से देश के हर वर्ग को अलग अलग उम्मीद है. लोकल 18 ने युवाओं से जानने का प्रयास किया कि केंद्र सरकार के बजट से वह क्या चाहते हैं? वित्त मंत्री से उनकी क्या मांग है?
झांसी के छात्र ऋतिक पटेल ने बताया कि सरकार के बजट से हमें बहुत उम्मीदें हैं. जीडीपी का 6% शिक्षा पर खर्च करने का जो दावा है वह पूरा किया जाए. शिक्षा पर बजट खर्च किया जाए. शिक्षा पर खर्च होने वाला बजट बढ़ाया जाए. स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को ज्यादा मदद दी जाए. छात्रा रुपाली शुक्ला ने कहा कि बजट से हम यह चाहते हैं कि युवाओं को नए अवसर मिले. रोजगार और बेहतर शिक्षा पर जोर दिया जाए. वैश्विक मांग को देखते हुए नए कोर्स शुरु किए जाए.
बुंदेलखंड में बने आईआईएम
बीकॉम के छात्र जसप्रीत सिंह ने बताया कि शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाए. इसके साथ ही इंटर्नशिप के लिए 5 हजार रुपए की स्टाइपेंड घोषणा हुई है, उसे बढ़ाकर 10 हजार कर देना चाहिए. फॉरेंसिक साइंस के छात्र अभिषेक गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराध कोड देखते हुए हर जिले में साइबर फॉरेंसिक लैब स्थापित किया जाए. इसके साथ ही साइबर फ्रॉड रोकने के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाएं. एक युवा हर्ष ने कहा कि बुंदेलखंड में आईआईएम भी खुलना चाहिए. इससे यहां के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे.