बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में तीन नम्बर वॉच टावर के पास शनिवार दोपहर आक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।टावर पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा जवानों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन से परियोजना के धन्वन्तरि हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बैढ़न ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।हॉस्पिटल से आये मेमो के अनुसार वाहन चालक रमेश कुमार पुत्र हँसलाल उम्र 40 निवासी नेमना थाना बीजपुर पिकअप नम्बर UP 64 AT- 7432 मेसर्स ममता ट्रेडर्स बीजपुर पुनर्वास प्रथम से 40 आक्सीजन सिलेंडर लोड कर रिहन्द परियोजना प्लांट के विभिन्न कम्पनियों में उतारने गया था।बताया गया कि वाहन चालक रमेश कुमार पिकअप के ऊपर से सिलेंडर नीचे गिरा रहा था कि इसी बीच दूसरे सिलेंडर से टक्कर होने पर एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे मौके पर मौजूद रमेश कुमार के आँख मुँह सिर में गम्भीर चोट आयी है। मौके पर खून से लथपथ घायल को हॉस्पिटल पहुँचाया गया लेकिन उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने बैढन ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।उधर ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार गम्भीर स्थित को देखते हुए रमेश कुमार को हीरावती हॉस्पिटल रेफर दिया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।