Last Updated:
Hardoi News: यूपी के हरदोई में गजब हो गया. यहां एक कार मालिक की सवारी से गहरी दोस्ती हो गई. इतनी गहरी दोस्ती हुई कि दोनों ने साथ में पार्टी कर ली, लेकिन कुछ घंटों का सफर इतना भारी पड़ गया कि युवक को पैदल…और पढ़ें
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. यहां एक कार पर सवार पैसेंजर ने चालक को बीयर और बिरयानी खिलाने के बाद चलती गाड़ी से धक्का देकर कार लेकर फरार हो गया था. घटना की सूचना पीड़ित ने थाने में दी, जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस टीम ने बहराच जनपद नेपाल बार्डर नारपारा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी कार में सोता मिला. बताया जा रहा है कि कार के बदले 30 हजार रुपए उसे मिलने थे, लेकिन इस बीच 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक सुमित नामक चालक अपनी इको कार से कानपुर से कन्नौज जा रहा था. रास्ते में एक पैसेंजर ने सुमित को अपनी कार में बैठने के लिए कहा और बुकिंग कर यात्रा शुरू की. पैसेंजर ने सुमित से अनुरोध किया कि वे रास्ते में एक बीयर बार पर रुकें, जहां उसने सुमित को बीयर पिलाई और बिरयानी भी खिलाई. इसके बाद, सुमित को उल्टी और सिर में दर्द महसूस हुआ, तो पैसेंजर ने गाड़ी को बगल में रोककर सुमित को बैठा लिया और खुद गाड़ी चलाने लगा. जब गाड़ी बिलग्राम के म्योरा मोड़ के पास पहुंची, सुमित को उल्टी होने लगी. उसने गाड़ी रुकवाकर बाहर जाकर उल्टी करना शुरू किया, इस बीच पैसेंजर ने चलती गाड़ी से सुमित को धक्का दिया और कार लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः सुबह 4 बजे ताज महल देखने पहुंची विदेशी लड़की, देखा अंदर का नजारा, वीडियो में बोली- मत करना ऐसी गलती!
इसके बाद सुमित जैसे-तैसे पास के पुलिस स्टेशन पहुंचा. जहां उसने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो, सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को ढूंढ़ निकाला. बिलग्राम पुलिस के मुताबिक कार लूटने के बाद आरोपी ने फोन से किसी से संपर्क किया, जिसने उसको नानपारा बार्डर पर गाड़ी छोड़ने और वहां से 30 हजार रुपए लेने की बात कही. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को ट्रेस किया. रात में गाड़ी चुराकर आरोपी बॉर्डर तक तो पहुंचा, लेकिन सुबह तड़के बार्डर बंद होने की वजह से उसने गाड़ी को साइड में पार्क किया और सो गया.
पुलिस आरोपी को ट्रेस कर उसके पीछे लगी थी. बहराइच जनपद में नानपारा नेपाल बार्डर के पास पुलिस ने आरोपी को गाड़ी में सोते हुए पकड़ लिया. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को 24 घंटे का समय लगा. पकड़े गए आरोपी की पहचान रामकुमार सिंह उर्फ बड़क्के सिंह, निवासी रायपुरगढ़ी, थाना माखी, जिला उन्नाव के रूप में हुई. बताया गया उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.