सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिटेक्निक कालेज पोलिंग रवानगी स्थल आये थे कर्मी
– डीएम ने सावधानी बरतने व हीट वेव से बचने की अपील किया
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है।तपती गर्मी के बीच ही कल यानी 1 जून के दिन लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है।इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में लोक सभा चुनाव के पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान हीट वेव से तीन चुनाव कर्मी की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों का ईलाज अब भी जारी है।बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी पर आए पोलिंग रवानगी के दौरान हालत खराब होने लगी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।खबर पाते ही जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर अन्य अचेत लोगों का हाल जाना और सीएमओ अश्वनी कुमार को बेहतर उपचार के साथ हीट वेव के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बेड बढ़ाने का निर्देश दिया।दरअसल राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर कल मतदान होना है।मतदान कराने को लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों से मतदान कराने के लिए रवानगी स्थल (पोलिटेक्निक कालेज) कर्मियों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ कर्मियों की ड्यूटी रवानगी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने लगी।जिसके बाद सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया।जहां दो लोगों की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।तीन मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।प्रशासनिक अधिकारी फौरी तौर पर जिला अस्पताल पहुंचने लगे।सात का ईलाज अब भी जिला अस्पताल में जारी है।आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। करीब-करीब हर जिले में गर्मी से मौत की खबर सामने आई हैं।
इनकी गई जान
सोनभद्र। हीट वेव से जिला अस्पताल में मरने वालों में चुनावी ड्यूटी में लगे नित्यानंद पाण्डेय 50 वर्ष निवासी लखनऊ की मौत हो गई।नित्यानंद, शक्तिनगर इलाके में ऑरेंयंटल इंसोरेंस कम्पनी में क्लर्क थे।वे चुनाव ड्यूटी लेने के लिए पोलिटेक्निक कालेज आये थे।इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष की भी मौत हो गई। समाचार लिखें जाने तक नाम पता नहीं चल सका।इसके अलावा चुनाव ड्यूटी कराने लेकर जा रही बस ड्राइवर/मालिक संतोष कुमार 35 पुत्र स्व. राम नरेश निवासी किसनपुरवा कोन जनपद सोनभद्र की प्राइवेट अस्पताल में हालत गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था। जहां उसका ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इनका चल रहा ईलाज
सोनभद्र। हीट वेव की चपेट में आकर जिला अस्पताल में भर्ती दीपक 40 वर्ष पुत्र लक्ष्मण, रवि शंकर 35 वर्ष पुत्र राम चंद्र, मुकेश 55 वर्ष पुत्र स्व. राम विलास, अशोक कुमार 50 वर्ष पुत्र सूर्य नाथ, गणेश 34 वर्ष पुत्र संचू कुमार, सुदर्शन 50 वर्ष पुत्र गणेश, कृष्णा मुरारी 53 वर्ष पुत्र जगनरायण का उपचार चल रहा है।यह सभी पोलिटेक्निक कालेज में चुनाव ड्यूटी करने आये थे। सभी जिला अस्पताल में भर्ती है।