रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को मुर्धवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में पत्रकारिता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर समाज सेवा, चिकित्सा, शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में कई लोगों को सम्मानित किया गया।मुर्धवा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात पत्रकार विजय विनीत ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा पवित्र है।इसे बदनाम न होने दें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पत्रकारिता करने वाला किसी से नहीं डरता, कहा कि आजकल पत्रकारों को हिंदी का पूर्ण रूप से ज्ञान नहीं है इसलिए कार्यशाला लगाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना भी जरूरी है।उन्होंने भविष्य में कार्यशाला लगाने की बात भी कहीं।गोदी मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो भगवान राम के युग से ही चली आ रही है।कार्यक्रम में आई बनवासी सेवा आश्रम की चिकित्सका डॉ विभा ने कहा कि यह कार्य मिशन है। कठिन परिस्थिति में आप अपने कार्य को अंजाम देते हैं, जो सराहनीय और वंदनीय है, कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है जनता को पत्रकारिता पर पूरा भरोसा है।कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही डॉ विभा व डॉ संजय, शिक्षा के क्षेत्र में श्वेता सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में विजय प्रताप सिंह व साहित्य के क्षेत्र में डॉ लखन राम जंगली को सम्मानित किया गया।इसके अलावा जनपद के कोने-कोने से आए बड़ी संख्या में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर अखिलेश मिश्रा, नईम गाज़ीपुरी, अमिताभ मिश्र, सर्वेश सिंह, किशन पांडेय, तालिब अंसारी, जी के मदान, आनंद गुप्ता, मस्तराम मिश्रा, विवेक पांडेय, संतोष नागर समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया।