Last Updated:
Champions Trophy 2025 : कुछ ने कहा सीनियर खिलाड़ियों को मिले जगह, कुछ बोले- बैलेंस रहे टीम
आगरा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से कराची में होने जा रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत होगा, जिसके मुकाबले कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम का स्क्वाड जल्द ही घोषित होने वाला है. इस पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हैं.
इन्हें अहमियत
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन आगरा के क्रिकेट प्रेमी मानते हैं कि अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना बहुत जरूरी है. क्रिकेट प्रेमी नवीन मंडल का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम को मुश्किल हालात से निकालने का दम रखते हैं. नवीन कहते हैं कि भले ही उनका फॉर्म अभी खराब हो, लेकिन वर्ल्ड कप का अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी में फायदेमंद साबित होगा.
इन्हें भी मौका
आगरा की शिवांगी सिसोदिया का मानना है कि टीम इंडिया को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाकर मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. उनके अनुसार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ यंग टैलेंट श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल करना चाहिए. शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है.
भरोसा जरूरी, कप्तानी इन्हें
क्रिकेट प्रेमी अमन यादव का कहना है कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल कर लाते हैं. रोहित भले ही परफॉर्म न कर पा रहे हों लेकिन सीरीज में अभी वक्त है. वे खुद को साबित कर देंगे. अमन के अनुसार, रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी का कप्तान होना चाहिए. उनके पास अनुभव है. सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में होना जरूरी है.
रोमांचक आगाज
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है. भारतीय टीम की रणनीति और अंतिम स्क्वाड को लेकर अब देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है और कौन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा बनता है.