Last Updated:
Game Changer Worldwide Box Office Day 1: राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. पहले दिन फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. ‘गेम चेजर’ ने पहले दिन दुनियाभर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास.
- पहले दिन तोड़ दिया RRR की कमाई का रिकॉर्ड.
- ‘पुष्पा 2’ के सामने फीकी पड़ी राम चरण की फिल्म.
नई दिल्ली. सुपरस्टार राम चरण की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ थिएटर्स में 10 जनवरी को दस्तक दे चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘गेम चेंजर’ का डंका बज रहा है. पहले दिन ही राम चरण की फिल्म ने ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ के पार चला गया. चलिए आपको बताते हैं कि राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने दुनियाभर में पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘गेम चेंजर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राम चरण की फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 186 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह साल 2025 की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. टाइम्स नाऊ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गेम चेजर’ ने ‘आरआरआर’ के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
BREAKING: Game Changer POSTER ₹186 cr pic.twitter.com/B9WlKnLo85
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 11, 2025