Last Updated:
संभल में बावड़ी की खुदाई के दौरान ऊपर बने मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. मकान मालिक का कहना है कि नोटिस मिलने के एक घंटे बाद ही बुलडोजर ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी.
संभल में जैसे ही बावड़ी मिली, अचानक ही ये चर्चा में आ गया. बावड़ी की खुदाई शुरू हो गई और देखते ही देखते कई रहस्य सामने आने लगे. अभी खुदाई का काम लगातार जारी है. इस बीच बावड़ी के ऊपर पहले से बनी इमारतों को तोड़ने का काम चालू है. शुक्रवार को बावड़ी के ऊपर बने एक मकान को तोड़ने के लिए जैसे ही बुलडोजर आया, वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गई.
तोड़े गए मकान के मालिक युसूफ ने बताया कि उसे मकान खाली करने का नोटिस एक घंटे पहले ही मिला था. इसके बाद वो अपने परिवार से बातचीत कर ही रहा था कि बुलडोजर ने उसका घर तोड़ दिया. बता दें कि जिलाधिकारी ने बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाने के लिए उसके आसपास के चार सौ वर्ग मीटर एरिया को संरक्षित करने का फैसला किया है.
सामान हटाने का भी नहीं मिला समय
युसूफ के मुताबिक, उसे सामान हटाने का भी समय नहीं मिला. जल्दी-जल्दी में जितना सामान बटोर पाया, उसके बाद बुलडोजर ने मकान तोड़ दिया. देर रात तक कार्यवाई की गई. इस दौरान मौके पर डीएम भी मौजूद थे. आसपास जितने भी मकान या दीवार बावड़ी के उअप्र बने थे, सभी को तोड़ दिया गया है.
लगातार चल रही है खुदाई
बावड़ी की खुदाई 21 दिसंबर से शुरू की गई थी. खाली प्लाट पर खुदाई चल रही थी. एक हफ्ते तक खुदाई को रोक दिया गया था. आशंका जताई गई थी कि वहां जहरीली गैस हो सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद फिर से खुदाई शुरू कर दी है. इस बीच युसूफ ने शिकायत दर्ज की कि नोटिस दिए जाने के एक घंटे में ही उसका घर तोड़ दिया गया.