Last Updated:
D Gukesh earns Rs 13 Cr prize money in 2024: 18 साल वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने साल 2024 की विदाई शानदार अंदाज में की. उन्होंने वर्ल्ड का सबसे युवा चेस चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुकेश ने साल 2024 में सिर्फ प्राइज…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत के चेस खिलाड़ियों के लिए साल 2024 शानदार गुजरा. 18 साल की उम्र में डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर नया इतिहास रचा. गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन बनकर देश का झंडा बुलंद किया. पिछले साल क्रिकेट के बाद भारत ने जिस खेल में सबसे ज्यादा नाम कमाया वो चेस था. डी गुकेश को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर इनाम के तौर पर मोटी धनराशि मिली. वह साल 2024 में सबसे ज्यादा प्राइज मनी हासिल करने वाले चेस खिलाड़ी रहे.उन्होंने पिछले साल लगभग 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर कमाए. गुकेश को विश्वनाथन आनंद ट्रेंड कर रहे हैं.वह आनंद की अकादमी में ट्रेनिंग करते हैं.
चेस डॉट कॉम के मुताबिक डी गुकेश (D Gukesh) ने साल 2024 में प्राइज मनी से कुल 15,77,842 अमेरिकी डॉलर कमाए. यह भारतीय करेंसी में लगभग 13.6 करोड़ रुपये है. वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 11.45 करोड़ रुपये मिले. उन्हें तमिलनाडु सरकार ने भी 5 करोड़ की धनराशि इनाम के तौर पर दी थी. इससे पहले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर गुकेश के स्कूल वेलाआमल से मर्सिडीज बेंज ई क्लास कार पुरस्कार में दिया गया था. गुकेश की नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ को पार कर गई है.
डी गुकेश पूरे साल टॉप पर रहे
चेस खिलाड़ियों में ओवरऑल की लिस्ट में सबसे ज्यादा पिछले साल प्राइज मनी हासिल करने के मामले में डी गुकेश टॉप पर रहे. उनके बाद चीन के डिंग लिरेन का नंबर आता है जिन्होंने पिछले साल 11,83,600 डॉलर कमाए. पिछले साल मैगनस कालर्सन ने बेशक ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेले लेकिन कमाई के मामले में वह चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने एक साल में 633,639 अमेरिकी डॉलर कमाए.
मैगनस कालर्सन और आनंद ओवरऑल सबसे अमीर चेस प्लेयर हैं
मैगनस कालर्सन और विश्वनाथन आनंद चेस खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अमीर हैं.कार्लसन ने 10776973 डॉलर कमाए हैं जबकि आनंद ने 9485844 डॉलर चेस से अर्जित किए. भारत को आनंद के बार गुकेश के रूप में एक चमकता सितारा मिल गया है जो आने वाले समय में अपने शानदार खेल से देश को गौरवान्वित करता रहेगा. गुकेश के अलावा भी कई युवा खिलाड़ी हैं जो विश्व पटल पर अपनी पहचान धीरे धीरे बना रहे हैं.