सलखन/सोनभद्र. @बद्री प्रसाद…..

चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा जिला जेल मध्य स्थित घाघर नदी पुलिया का शुक्रवार को हवन पुजन कर जर्जर घाघर नदी पुलिया नव निर्माण का शुभारंभ हो जाने से आस पास क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
चुर्क गुरमा सीम़ेंट फैक्ट्री के जमाने में बनी घाघर नदी पुलिया वर्षो से उपेक्षित होने के कारण कई दुर्घटनाओं रैलिंग तोड़ते वाहनों के गिरने से काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके लिए स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने जनप्रतिनिधियों समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को समेत कई बार लिखित मौखिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत करवाया गया था।
जो बड़े वाहनों का आवागमन अवरुद्ध भी कर दिया था। जो जिला के आला अधिकारियों समेत जिला कारागार के बंदियों के वाहनों का भी आवागमन को लेकर खतरा बना हुआ था।नजिसे जिला के आलाअधिकारियों एंव जेल प्रसाशन के संज्ञान म़ें आने के पश्चात घाघर नदी पुलिया का शुभारंभ विधी विधान हवन पुजन मेसर्स बलदेवसिंह व जेई सदानंद मौर्य के करकमलों द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, रवि प्रताप मौर्या जेई, संदीप कुमार यादव जेई, संजय केशरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष, तेजधारी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार मिश्रा, राकेश पाण्डेय उर्फ बिंदु पाण्डेय, अमर नाथ सिंह, रामलाल पूर्व प्रधान, धरमदास सोनी,बच्चा सिंह,अमरनाथ पनिका डा0 भुआल शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।