Last Updated:
Mint Leaves Benefits: पुदीना को गर्मियों में शरीर के लिए वरदान माना जाता है. यह शरीर को ठंडा रखता है और पेट की कई समस्याओं से राहत दिलाता है. औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना सिरदर्द और तनाव से छुटकारा दिला सकता है.
पुदीना के पत्ते शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं.
हाइलाइट्स
- पुदीना गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है.
- पुदीना तनाव और सिरदर्द से राहत दिलाता है.
- पुदीना पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है.
Health Benefits of Mint Leaves: गर्मियां आते ही पुदीना की महक लोगों को अपनी तरह खींचने लगती है. पुदीना के पत्तों की खुशबू मन को खुश कर देती है, जबकि पुदीना का सेवन किया जाए, तो इससे तन दुरुस्त हो सकता है. पुदीना औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है और प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक और घरेलू उपचारों में इसका उपयोग किया जाता रहा है. इसकी तासीर ठंडी होती है और यह न केवल स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. गर्मियों के मौसम में पुदीने का जमकर इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है.
आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक पेट की सेहत के लिए पुदीना को बेहद लाभकारी माना जा सकता है. पुदीना हमारी पाचन क्रिया को सुधारने में बेहद मददगार हो सकता है. इसमें मौजूद मेंथॉल पेट की समस्याओं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी को कम करता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ ही भूख को भी बढ़ाता है. अक्सर पुदीने की चटनी, पुदीना पानी या पुदीने की चाय का सेवन पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर साबित होती है. पुदीने की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह तनाव और सिरदर्द को दूर करने में मदद करता है. पुदीने का तेल सिर पर लगाने से माइग्रेन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
पुदीना एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है. नियमित रूप से पुदीने का सेवन करने से सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है. इसके अलावा पुदीना त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी कारगर होता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने और त्वचा को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करते हैं. पुदीने का रस चेहरे पर लगाने से ताजगी बनी रहती है और त्वचा निखरती है.
पुदीना वजन कम करने में भी सहायक होता है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी बर्न होने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. यह पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है. इससे वेट लॉस में मदद मिलती है. पुदीना नेचुरल माउथ फ्रेशनर के रूप में भी काम करता है. इसकी ताजगी भरी खुशबू मुंह की बदबू को दूर करने में मदद करती है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया को खत्म कर सांसों को तरोताजा बनाए रखते हैं.