Last Updated:
Dharmendra Emotional Post: धर्मेंद्र अपने दोस्त मनोज कुमार के निधन से बेहद दुखी हैं. दोस्त के निधन की खबर सुनते ही एक्टर के घर पहुंचने और मनोज कुमार की अंतिम विदाई के बाद धरम पाजी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया ह…और पढ़ें
धर्मेंद्र पुरानी यादों में एक बार फिर खो गए.
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र ने मनोज कुमार को याद कर भावुक पोस्ट लिखा.
- मनोज कुमार के निधन पर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की.
- धर्मेंद्र ने मनोज कुमार के साथ बिताए पलों को याद किया.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन हैं. 89 की उम्र में फिल्मों के साथ वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अपने पुराने किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले धरम पाजी इन दिनों काफी उदास हैं. हाल ही में उन्होंने अपने साथी और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को हमेशा के लिए खो दिया है. धर्मेंद्र को भले मनोज कुमार ‘लालची’ एक्टर मानते हो, लेकिन ‘शोले’ एक्टर के मन में उन्हें लेकर कोई द्वेष नहीं है. मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के बाद वह अपने दोस्त की यादों में खोए हुए है.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर मनोज कुमार संग अपनी एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है. उनके तस्वीर और कैप्शन के देख सिर्फ फैंस ही नहीं ‘एनिमल’ स्टार और उनके छोटे बेटे बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल भी रिएक्ट करने से खुद को रोक न सके.
धर्मेंद्र ने दोस्त के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
थ्रोबैक तस्वीर में दोनों सितारे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने कैप्शन में धर्मेंद्र ने उल्लेख किया कि वह मनोज कुमार के साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखेंगे. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन मनोज कुमार को याद कर लिखा, ‘मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा.’

धर्मेंद्र का पोस्ट.
मनोज के निधन से कुछ घंटे पहले ही हुई थी धर्मेंद्र की सर्जरी
89 साल के मनोज कुमार के निधन की जानकारी जैसे ही धर्मेंद्र को मिली थी, वो दुख की घड़ी में एक्टर के घर पर पहुंचे थे. ये तब था जब 2 दिन पहले ही उन्होंने आंखों की सर्जरी कराई थी. अपने सेहत की चिंता किए बिना वो मनोज कुमार के घर सांत्वना देने पहुंचे थे.
मनोज कुमार की वजह से ही धर्मेंद्र बने स्टार
आपको बता दें कि मनोज कुमार और धर्मेंद्र ने एक-दो साल के अंतराल में ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. कहा तो यह भी जाता है कि आज मनोज कुमार की वजह से ही धर्मेंद्र स्टार बने थे. दरअसल, संघर्ष से हारकर ही-मैन अपने गांव पंजाब लौटने की प्लानिंग कर रहे थे. तब एक मनोज ही थे, जिन्होंने उन्हें समझाया और मुंबई रुककर थोड़ा सब्र रखने के लिए कहा था. ये वो दौर था, जब वो खुद भी संघर्ष कर रहे थे. धर्मेंद्र ने मनोज का सलाह मानी और मुंबई में रुकने का फैसला किया, जो बाद में सही साबित हुआ.