Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों के 7 मार्च 2025 का दिन करियर की दृष्टि से बेहत महत्वूपर्ण है. सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. धन का लाभ हो सकता है और अचानक किसी स्रोत से काफी धन मिल सकता है. घर से बाह…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है.
- करियर में तरक्की और सफलता मिलने के योग हैं.
- निवेश में जल्दबाजी से बचें, नुकसान हो सकता है.
जमुई. 7 मार्च 2025 को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है और इस दिन मार्गशीर्ष नक्षत्र पर प्रीति योग का संयोग रहेगा. आज के दिन सभी राशि पर इसका अलग-अलग असर देखने को मिलेगा. आज के दिन लोगों को कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है. इनका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. साथ ही इन्हें अलग-अलग स्रोत से धन लाभ भी हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को भी इसका भरपूर फायदा मिलेगा.
इस राशि के जातकों की योजनाएं सफल होगी और उनके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आज का दिन इनका मन काफी प्रसन्न रहेगा और पूरा दिन खुशी-खुशी के साथ गुजरेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है, इन्हें अचानक ही किसी स्रोत से काफी धन मिल सकता है.
करियर में भी मिलेगी अच्छी सफलता
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के करियर में भी अच्छी सफलता मिल सकती है. इन्हें आज अपने काम में तरक्की मिल सकती है. आज जो भी काम आप करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. आज का दिन आपके लिए लाभ और तरक्की लेकर आएगा. हालांकि अगर आपको थोड़ी बहुत समस्या होती है. तब खुद ही उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन आपको किसी काम से बाहर जाने की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन, रास्ते में आज आपकी किसी अनजान व्यक्ति से बहस हो सकती है. इसलिए, आप जब घर से बाहर निकले तब किसी भी व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस ना करें. इतना ही नहीं आज के दिन आप अपने काम को प्लानिंग के साथ करें तभी आपको सफलता मिलेगी.
जल्दीबाजी में निवेश से हो सकता है नुकसान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आप निवेश करने में थोड़ी भी जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए. वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो आपको पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि आप कहीं पैसा निवेश करने वाले हैं, तब आप वहां निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच समझ ले. जहां आप काम करते हैं, वहां आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. धनु राशि के जातकों के लव लाइफ को लेकर उन्होंने बताया कि आज इनकी प्रेमी के साथ गलतफहमी दूर होगी तथा उनके रिश्ते काफी मजबूत होंगे. आज परिवार के साथ समय बिताए इस आपके परिवार में काफी खुशहाली आएगी. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 3 और शुभ रंग लाल है.
March 07, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.