Last Updated:
Sonbhadra Latest News : उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत ने 9 महिलाओं के साथ संबंध बनाए. मीठी-मीठी बातों में फंसाक…और पढ़ें
UP News : यूपी के सोनभद्र में राबर्ट्स के एक युवक ने 9 महिलाओं से बनाए संबंध, शिकायत सुन सन्न रह गई पुलिस
रंगेश सिंह. सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र जिले में एक अजीबों गरीब मामला सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया. एक व्यक्ति ने नौ शादियां कीं. ऐसी महिलाओं को टारगेट करके शादी करता था जो अकेली हों. सरकारी नौकरी या व्यापार में अच्छा पैसा कमा रही हो. महिलाओं के नाम पर लोन भी लिया. कई महिलाओं के उससे बच्चे भी हुए. टारगेट पूरा कर उन महिलाओं को फिर पहचानने से भी इनकार कर गायब हो जाता था. कुछ शादियां उसने शादी डॉट कॉम से भी कीं. अजीबो-गरीब मामले का खुलासा तब हुआ जब राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक संतकबीर नगर से आई महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को बुला लिया. तब जाकर मामला सबके सामने आया.
राबर्ट्सगंज कोतवाली में शुक्रवार को पहुंची एक शिक्षिका सहित तीन महिलाओं ने आरोपी पर झांसे में रखकर नौ महिलाओं से शादी करने का आरोप लगाया है. सभी महिलाओं ने एक ही व्यक्ति को अपना पति बताया है. पुलिस ने संतकबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत ने कई महिलाओं से झांसे में रखकर शादी कर ली. आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी के बाद करीब 41 लाख रुपये का लोन भी निकलवा लिया. यह लोन बच्चे की पढाई और लखनऊ में मकान बनाने के लिए लोन लिया.
शिक्षिका ने बताया, ‘वह संतकबीर नगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन पहले पति से तलाक होने के कारण वह अपनी मां के साथ रहकर नौकरी कर रही थी. इसी बीच मेरे पिता के एक परिचित के संपर्क में राजन गहलोत ने अपने को लखनऊ में मेरे घर संपर्क करके शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद बनारस विश्वनाथ मंदिर पर अन्नपूर्णा देवी के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. कुछ दिनों बाद बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन लेने के लिए तीन बार में करीब 41 लाख रुपये लोन भी मुझसे निकलवा लिया. फिर मेरे घर आया और ट्रांसफर ललितपुर में होने की बात कहकर चला गया. फिर घर आना जाना भी बंद कर दिया.’
ललितपुर उसके बताए पते पर गई तब पता चला कि यहां उस नाम का कोई कर्मचारी-अधिकारी नहीं है. किसी तरह से बात करने पर बहुत आग्रह के बाद घर आया. उसने कहा कि अगर पुलिस को शिकायत की तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. जब बाद में उसके बारे में जानकारी हुई तो पता चला कि उसने कई महिलाओं से शादी की है. शिक्षिका ने बताया कि उसके अलावा दो अन्य महिलाओं ने भी उस व्यक्ति पर शादी करने का आरोप लगाया है.
मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया, ‘संतकबीर नगर निवासी एक महिला की तहरीर पर सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभन्नि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.’