नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नीचे बताए गए सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की होनी चाहिए.
- जैव रसायन विज्ञान (Biochemistry)
- सूक्ष्म विज्ञान (Microbiology)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- मेडिकल साइंस (Medicine)
- खाद्य प्रोद्योगिकी (Food Technology)
- डेयरी प्रोद्योगिकी (Dairy Technology)
- जैव प्रोद्योगिकी (Biotechnology)
- तेल प्रोद्योगिकी (Oil Technology)
- कृषि विज्ञान (Agricultural Science)
- पशु चिकित्सा विज्ञान (Veterinary Science)
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतन?
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार 600 रुपये से लेकर 39 हजार 100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. OMR बेस्ड लिखित परीक्षा में MCQ सवाल होंगे. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
कैसे करें आवेदन?
- स्टेप 1: सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर “Register” या “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर “Apply Now” पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 6: अंत में कैंडिडेट्स आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI