Last Updated:
Mango Farming Tips : आम के साइज को अगर दोगुना करना चाहते हैं तो यह 2 ml जैविक उत्पाद धनवर्षा का छिड़काव कर दें. ‘धनवर्षा’ का छिड़काव करने से आम के फल तेजी के साथ बढ़ेंगे. फल गिरेगा नहीं. किसानों को दोगुना उत्पा…और पढ़ें
आम की फसल
हाइलाइट्स
- धनवर्षा जैविक उत्पाद से आम का साइज दोगुना होगा.
- 2 ml धनवर्षा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
- धनवर्षा से आम का फल गिरेगा नहीं और गुणवत्ता बेहतर होगी.
रायबरेली : आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए अप्रैल का महीना बेहद ही उपयुक्त होता है. इन दिनों आम के पेड़ों में बौर से फल बनने की प्रक्रिया हो रही होती है. आम में फल आने के बाद कई बार फल गिरने लगता है या फिर उसका आकार छोटा रह जाता है. लेकिन अगर किसान कुछ जरूरी उपाय करें तो आम के बाग से अच्छा उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता की उपज ली जा सकती है.
रायबरेली जिले के खुशहाली कृषि संस्थान के पूर्व प्रबंधक अनूप शंकर मिश्र ने बताया कि आम के पेड़ों में फसल गर्मियों में आती है. ऐसे में पेड़ों की बेहतर देखभाल करने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही की वजह से किसानों को नुकसान हो सकता है. लेकिन अगर किसान धानुका कंपनी का धनवर्षा नाम का जैविक उत्पाद का इस्तेमाल करें तो इससे आम का फल गिरेगा नहीं, साइज बड़ा होगा और पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी. इतना ही नहीं धनवर्षा का इस्तेमाल करने से उच्च गुणवत्ता की उपज तैयार होगी.
कैसे करता है काम?
धानुका कंपनी का धनवर्षा एक 6-इन-1 जैविक बायो-पोषक तरल है जो फसलों की वृद्धि, गुणवत्ता और उपज में सुधार करता है, साथ ही पौधों को तनाव और बीमारियों से बचाता है. धनवर्षा में प्राकृतिक पेप्टाइड्स, अमीनो एसिड और जैव-जटिल पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की वृद्धि, विकास शक्ति और उपज में सुधार करते हैं. धनवर्षा फसलों की वायरल और फंगल रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करता है. धनवर्षा मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्वों को पौधों के लिए अधिक आसानी से उपलब्ध कराता है.
कब और कैसे करें छिड़काव?
आम के पेड़ों में जब बौर के बाद फल बनाने की प्रक्रिया हो रही है. उस समय जैविक उत्पाद धनवर्षा का छिड़काव कर देना चाहिए. किसान 2 ml प्रति लीटर की मात्रा से घोल बनाकर आम के पेड़ों पर छिड़काव कर दें. ऐसा करने से आम का फल तेजी के साथ बड़ा होगा. गुणवत्ता बेहतर रहेगी. जिससे किसानों को बाजार में अच्छा भाव मिलेगा. धनवर्षा की कीमत बाजार में करीब 1100 प्रति लीटर तक होती है.