Last Updated:
Tigers in Dudhwa : वन्यजीवों को गर्मी में पानी की कमी न हो इसके लिए कई जगह वाटर होल बनाए गए हैं. इन दिनों यहां वन्यजीव मस्ती करते देखे जा सकते हैं. सैलानी इन्हें कैमरों में कैद कर रहे हैं.
एक साथ तीन बाघ, पानी में ले रहे मस्ती
हाइलाइट्स
- दुधवा में तीन बाघों का वीडियो वायरल.
- सैलानियों ने वाटर होल में बाघों को कैमरे में कैद किया.
- गर्मी में वन्यजीवों के लिए वाटर होल बनाए गए.
लखीमपुर खीरी. इस बार अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. यूपी के लखीमपुर खीरी में आज का अधिकतम तापमान 32 पहुंच गया. इस भीषण होती गर्मी के कारण आम लोगों के साथ वन्यजीवों को भी काफी दिक्कतें होने लगी हैं. इस बीच, दुधवा के जंगलों में टहलने आए सैलानियों को तीन बाघों के दीदार चर्चा में आ गए हैं. दुधवा में बनाए गए वाटर होल वन्यजीवों की आरामगाह बन गए हैं. शनिवार को इसी वाटर होल में एक साथ तीन बाघ मस्ती करते दिखाई दिए. सैलानियों ने इस शानदार नजारें को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
खुद को कूल करते दिखे
वन्यजीवों को गर्मी में पानी की कमी न पड़े, इसके लिए पार्क प्रशासन ने कई जगह वाटर होल बनाए हैं. वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए सुहेली नदी भी है. आज सैलानियों ने दुधवा नेशनल पार्क के एक वाटर होल में तीन बाघों का चहलकदमी करते हुए चुपके से वीडियो बना लिया. इसमें बाघ काफी देर तक पानी में टहलते दिख रहे हैं और खुद को कूल करते नजर आए.
जलाशयों के आसपास मस्ती
दुधवा के इन वाटर होल्स में बाघ समेत अन्य वन्यजीव अपनी प्यास बुझा रहे हैं. भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल होने लगते हैं. पशु-पक्षी जहां छांव ढूंढ़ रहे हैं, वहीं जंगली जानवर पानी का सहारा ले रहे हैं. दुधवा के जलाशयों में इन दिनों बाघों समेत कई दुर्लभ वन्यजीवों की अच्छी साइटिंग हो रही है. दुधवा और किशनपुर सेंक्चुरी में भ्रमण पर आ रहे सैलानियों को जलाशयों के आसपास बाघ, बाराहसिंगा और हिरन समेत कई दुर्लभ वन्यजीव देखने को मिल रहे हैं.