Last Updated:
Chhaava OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई. फिल्म में विक्की कौशल ने अपने रोल से फैंस का ऐसा दिल जीता कि अब तक फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. अब उनकी ये फिल्म ओ…और पढ़ें
अब ओटीटी पर बजेगा डंका (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vickykaushal09)
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल की ‘छावा’ जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 594 करोड़ रुपये कमाए.
- ‘छावा’ 11 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी.
नई दिल्ली. विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज यानी शिवाजी राव का किरदार निभाकर न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि भारतीय ऐतिहासिक सिनेमा में एक नई मिसाल भी कायम की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है.
विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. जो फैंस थिएटर में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ देख नहीं पाए. उनके लिए बड़ी खुशखबरी है! बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली ये फिल्म अब ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है.
सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता है, बल्कि मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज की गाथा पर आधारित ‘छावा’ में विक्की की एक्टिंग देख लोग हैरान हो गए थे. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 594 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई कर डाली थी, दुनिया भर में फिल्म ने 790 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन किया था.
इस दिनो होगी ओटीटी पर रिलीज
हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो को तैयार है. जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी हैं वह इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. विकी कौशल ने फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार के साथ ऐसा न्याय किया था कि वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे.
बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रोल में नजर आई थीं. वहीं विनीत कुमार सिंह कवि कलश और अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब के रोल में नजर आए.