इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.

इस भर्ती के तहत असिस्टेंट के 2, ड्राइवर के 10, फायरमैन के 3 और कुक का 1 पद भरा जाएगा. जिनके लिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा.

अभियान के तहत असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है. जबकि ड्राइवर के लिए 10वीं पास और संबंधित लाइसेंस और अनुभव की आवश्यकता होगी. फायरमैन और कुक पदों के लिए भी 10वीं पास योग्यता मांगी गई है.

आवेदन करने के लिए उम्र भी पद अनुसार अलग-अलग रखी गई है. असिस्टेंट के लिए 18-28 साल, ड्राइवर और कुक के लिए 18-35 साल और फायरमैन के लिए 18-25 साल तय की गई है.

अगर सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 मिलेंगे. जबकि बाकी सभी पदों के लिए 19,900 से 63,200 तक वेतन दिया जाएगा.

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट vssc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां उन्हें अप्लाई करना होगा. फिर वह आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
Published at : 02 Apr 2025 11:47 AM (IST)