अलीगढ़. अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी की शादी से 8 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई. महिला अपने साथ ढाई लाख रुपये कैश और गहने भी घर से ले गई. किसी को भी दोनों के प्रेम-प्रसंग भनक तक नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक, दूल्हे ने अपनी सास को मोबाइल गिफ्ट किया था, यहीं से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हुई. दोनों चोरी-छिपे बातें करने लगे. पति जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इधर, महिला की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है.
दरअसल, युवती की शादी दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी. बारात 16 अप्रैल को आनी थी लेकिन उससे पहले सास होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. लड़की के परिवारजनों ने बताया कि दामाद का घर आना-जाना था. वह होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहता था और बातें करता था लेकिन किसी ने शक नहीं किया. दामाद ने कुछ दिन पहले सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं. महिला रविवार 6 अप्रैल को घर से कैश-गहने लेकर फरार हो गई.
बार-बार विदेश जाती थी महिला, पति था बेबस, पुलिस ने पकड़ा, सामने आया घिनौना सच
घर से भागी महिला की हरकत से उसकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसकी मां ने ही उसके नई जिंदगी के अरमान छीन लिए हैं. उसकी मां ने ही खुशियों छीन ली. बेटी ने कहा, ‘मुझे अपनी मां से तो कोई मतलब नहीं है. मां जो पैसा-जेवर घर से लेकर गई है, वह वापस लौटा दे. मां घर से पूरा कैश-जेवर लेकर गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े.’
महिला के पति जीतेंद्र कुमार ने मीडिया के सामने पत्नी की करतूत और प्लान का खुलासा करते हुए बताया, ‘पत्नी ने मुझे साली के पास बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था. बारात 16 अप्रैल को आनी थी. मैं जब कार्ड देकर वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली. पहले तो लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी. जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो शक गहराने लगा. बाद में पता चला कि वह होने वाले दामाद के साथ भाग गई है.’
पीड़ित जितेंद्र ने बताया, ‘मैंने फोन पर कॉल डिटेल देखी तो सामने आया कि वह दामाद से घंटों बातें करती थी. दामाद को कॉल किया तो उसने पत्नी को भूल जाने की बात कही. बेंगलुरु में रहकर कमाता हूं. बेटी की शादी के लिए घर लौटा तभी घरवालों ने बताया था कि मेरी पत्नी होने वाले दामाद से बहुत ज्यादा बातें करती थी. दोनों पर शक जरूर था लेकिन वह ऐसा करेगी, यह नहीं सोचा था.’