Last Updated:
Pet Puja Pakori Wala: पेट पूजा पकौड़ी वाला, लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है और अपनी अनोखी पकौड़ियों के लिए मशहूर है. यहां प्याज, आलू, मिर्च, पालक आदि की गरम और ताजी पकौड़ियां मिलती हैं.
Pet Puja Pakori Wala
हाइलाइट्स
- पेट पूजा पकौड़ी वाला लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है.
- यहां प्याज, आलू, मिर्च, पालक आदि की पकौड़ियां मिलती हैं.
- पकौड़ियां हमेशा गरम और ताजी मिलती हैं.
Pet Puja Pakori Wala: पेट पूजा पकौड़ी वाला अपने नाम की तरह काम में भी अनोखा है. इस दुकान का स्थान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में है, जो एस आर एस मॉल के ठीक सामने स्थित है. पेट पूजा पकौड़ी वाला की पकौड़ी इतनी खास होती है कि अगर आप एक बार यहां की पकौड़ी खा लेंगे, तो दोबारा जरूर आएंगे. यहां शाम के समय पकौड़ी खाने वालों की भीड़ लगती है और पकौड़ी हमेशा गरम और ताजी मिलती है.
यहां मिलती हैं तरह- तरह की पकौड़ियां
लखनऊ के गोमती नगर में स्थित पेट-पूजा पकौड़ी वाले के यहां आपको कई तरह की पकौड़ियां मिलेंगी. इनमें प्याज पकौड़ी, आलू पकौड़ी, मिर्च पकौड़ी, पालक पकौड़ी आदि शामिल हैं. इतनी विविधता की पकौड़ियां लखनऊ में कहीं और नहीं मिलेंगी. यहां की पकौड़ियों का स्वाद भी पूरे लखनऊ में सबसे अलग और बेहतरीन है. पेट-पूजा की खासियत यह है कि पकौड़ियां हमेशा गरमा गरम मिलती हैं, क्योंकि यहां पकौड़ियों की बहुत ज्यादा बिक्री होती है और उन्हें तुरंत तैयार करके ग्राहकों को दिया जाता है. गरम पकौड़ियों का स्वाद लोगों को और भी ज्यादा पसंद आता है.
क्या कहते हैं पकौड़ी खाने वाले लोग
पेट पूजा पकौड़ी वाले पर पकौड़ी खा रहे सुमित सक्सेना बताते हैं कि वह यहां अक्सर पकौड़ी खाने आते हैं. सुमित कहते हैं कि उन्हें यहां जैसी पकौड़ी और कहीं नहीं मिलती है. साथ ही, पकौड़ियों के इतने प्रकार भी कहीं और नहीं मिलते हैं. सुमित के अनुसार, यहां की पकौड़ी बिल्कुल गरमा गरम होती है, जो उन्हें और भी आकर्षक बनाती है.