Last Updated:
Hamirpur News: पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना के बाद ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति की बेरहमी से हत्या करने का पूरा मामला मुस्करा थाने के…और पढ़ें
हमीरपुर में पत्नी निकली पति की हत्यारिन.
हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने शुरुआत में अज्ञात हमलावरों पर हत्या आरोप लगाया था. लेकिन पूछताछ में उसने पति से झगड़े के बाद हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही पति की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी है और पूरी घटना को नया रूप देने के लिए अपने शरीर में भी कई घाव कर लिए.
पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. घटना के बाद ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पति की बेरहमी से हत्या करने का पूरा मामला मुस्करा थाने के मोतीनगर इलाके का है. मूल रूप से महोबा जिले का रहने वाला अरविंद पिछले 10 सालों से अपने परिवार के साथ मोतीनगर इलाके के एक घर में रह रहा था.
बेटे को फोन कर बुलाया था
मृतक के बेटे दिनेश ने पुलिस को फोन करके बताया कि जब वह घर से बाहर था तब उसे मां का फोन आया. फोन पर मां अनीता ने उसे बताया कि उसकी तबीयत खराब है और मां ने उसे डॉक्टर को साथ में लाने के लिए कहा था. लेकिन जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा की उसके पिता जमीन पर मरे हुए पड़े थे और उसकी मां को भी चोट लगी थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.
पत्नी ने चाकू से किए थे गले पर वार
पुलिस ने मौके से मृतक अरविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पति से शराब को लेकर लड़ाई के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद उसने अपने शरीर पर भी चाकूओं से निशान बना लिए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया था.
पुलिस के सामने टूट गई पत्नी
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों को महिला ने बताया कि इस पूरी वारदात को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों अंजाम देकर फरार हो गए हैं, लेकीन जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो न घर के अंदर कोई जाता दिखा न बाहर आते दिखा, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अनीता से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वो टूट गयी और फिर उसने पूरी वारदात का सच उगल दिया. अनीता ने पुलिस को बताया कि पति रोज-रोज शराब में लड़ाई झगड़ा करता था इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.