Last Updated:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्थित सर सैयद हाउस और सर सैयद एकेडमी संग्रहालय में सर सैयद अहमद खान से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुएं संरक्षित हैं. यह स्थल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
यहां आज भी मौजूद हैं एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान से जुड़ी वस्तुएं.
हाइलाइट्स
- एएमयू में सर सैयद हाउस और संग्रहालय में ऐतिहासिक वस्तुएं संरक्षित हैं.
- संग्रहालय में सर सैयद की वाकिंग स्टिक, सोफा, और अन्य चीजें प्रदर्शित हैं.
- सर सैयद हाउस युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एक खास जगह है, जो सर सैयद अहमद खान के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रह करती है. इस स्थल को सर सैयद हाउस और सर सैयद एकेडमी संग्रहालय के नाम से जाना जाता है. यहां पर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजें रखी गई हैं, जिनकी प्रतिदिन हजारों लोग सैर करते हैं. इस संग्रहालय में एंट्री फ्री है, और यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है.
सर सैयद हाउस में रखी गई वस्तुएं सर सैयद अहमद खान के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हैं. यहां उनकी वाकिंग स्टिक, सोफा, वर्किंग टेबल, कंपास, शॉल और अन्य व्यक्तिगत चीजें शामिल हैं. इन वस्तुओं को इस उद्देश्य से रखा गया है कि युवा पीढ़ी सर सैयद साहब के जीवन से प्रेरणा ले सके.
सर सैयद अहमद खान का योगदान
17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में जन्मे सर सैयद अहमद खान ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि मुस्लिम समाज में सुधार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए. उन्होंने 1875 में एक स्कूल की स्थापना की, जो 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ.
सर सैयद हाउस और एकेडमी का इतिहास
जब सर सैयद अहमद खान बनारस से वापस आए, तब उनके बेटे सैयद महमूद ने 1876 में उनके लिए एक मकान खरीदा, जिसे आज हम सर सैयद हाउस के नाम से जानते हैं. सर सैयद ने 1876 से 1898 तक इस मकान में रहकर अपना जीवन बिताया. 1974 में इस स्थान पर सर सैयद एकेडमी की स्थापना की गई, और तब से यह हाउस एक ऐतिहासिक केंद्र के रूप में कार्यरत है.
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
सर सैयद हाउस में सर सैयद से जुड़ी चीजों को देखने आईं फरहत जहां, जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एम.ए. कैमिस्ट्री की छात्रा हैं, बताती हैं, “मैं आज अपनी फैमिली के साथ यहां आई हूं ताकि यह देख सकूं कि सर सैयद साहब यहां रहते थे और उनकी जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजें यहां रखी हुई हैं. इनमें उनकी वाकिंग स्टिक, सोफा, कार्य की मेज, कंपास और किताबें शामिल हैं, जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.”
इस तरह, सर सैयद हाउस और सर सैयद एकेडमी संग्रहालय न केवल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास का हिस्सा हैं, बल्कि यह हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का एक अनमोल स्रोत भी हैं.