Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहने की संभावना है, जहां एक ओर आपको सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर आपके वैवाहिक जीवन में पत्नी के साथ मतभेद हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि
दरभंगा:- आज 2 अप्रैल 2025 को वृश्चिक राशि वालों का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है. जहां एक ओर आज सम्मान मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर आज फिजूल खर्चे आदि के भी योग बन रहे हैं. वहीं संतान से भी सुख मिलने की संभावना है, तो चलिए जानते हैं आज का दिन आपका कैसा रहने वाला है.
इसके बारे में विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं कि 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि वालों सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है. धन के मामले में मुश्किल सामने आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में पत्नी के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन साथ ही पारिवारिक सुख और संतान से भी खुशी मिल सकती है. आपको अपने चिड़चिड़ापन और जिद्दी स्वभाव पर ध्यान देने की जरूरत है. शरीर में कुछ कष्ट भी हो सकते हैं, जैसे कि कफ, पित्त और वात की समस्याएं
आज करें यह उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के लोग हरे रंग के कपड़े पहनें और अपामार्ग यानी चिड़चिड़ी का जड़ धारण करें, और विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत व दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें, जिससे की अनुकूलता की प्राप्ति होगी .
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.