विल पुकोवस्की
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कई बार सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें डाक्टर्स ने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी थी और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के इस उभरते हुए क्रिकेटर ने संन्यास लेने का फैसला किया है। इस बल्लेबाज को अपने करियर में मैच खेलने के दौरान कई बार सिर में चोट लगी है। पुकोवस्की को मार्च 2024 में सिर पर गेंद लगी थी इसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर थी। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने के बाद पुकोवस्की चोटिल होकर रिटायर आउट हो गए थे। इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाए थे। इस वजह से उनको काउंटी क्रिकेट भी छोड़नी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने मंगलवार को SEN मॉर्निंग्स पर बात करते हुए अपने संन्यास की जानकारी सभी को दी।
पुकोवस्की कई बार हो चुके हैं कनक्शन का शिकार
विल पुकोवस्की एक या दो नहीं, बल्कि 13 बार अपने सिर पर गेंद खा चुके हैं। स्कूल के दिनों से ही उनके साथ ये समस्या रही है। उनके सिर पर कभी फुटबॉल तो कभी क्रिकेट की गेंद लगती रही है। यहां तक कि इंटरनेशनल और प्रोफेशनल क्रिकेट में भी कई बार गेंद उनके सिर पर लगी। एक्सपर्ट्स के एक पैनल की सिफारिश के बाद पुकोव्स्की को क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक भी लगाया। 2020/21 में वह सिडनी में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए।
संन्यास को लेकर विल पुकोवस्की ने दिया बड़ा बयान
अपने संन्यास को लेकर विल पुकोवस्की ने कहा, वह फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसे जितना संभव हो सके उतना सरल शब्दों में कहें तो यह उनके लिए वाकई एक मुश्किल साल रहा है। उन्हें लगता है कि उनको पूरी यात्रा के बारे में बताने के लिए मुझे कुछ घंटों की आवश्यकता होगी, लेकिन सरल संदेश यह है कि वह फिर से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलेंगे। एक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का एक शानदार ग्रुप है। दुर्भाग्य से उनकी जर्नी यहीं समाप्त होती है।
यह भी पढ़ें
KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज का होगा राज, पढ़ें Pitch रिपोर्ट