Sonbhadra News – केंद्र सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फंडिंग करने वाली मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की टीम ने म्योरपुर सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने दवा वितरण, एमरजेंसी वार्ड और न्यू बोर्न…

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। केंद्र सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फंडिंग करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्थान मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की दो दर्जन सदस्यों की टीम ने मंगलवार को म्योरपुर सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखी। उन्होंने अधीक्षक डा पीएन सिंह से जानकारी ली। इस दौरान टीम ने दवा वितरण, दवाओं की रख रखाव, एमरजेंसी वार्ड, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में घूम कर स्थलीय स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मियों के साथ चिकित्सकों से भी बात चीत की और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की राय भी जानी। इसके बाद टीम किरबिल ग्राम पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और वहां की स्थिति देखते हुए सीएचसी बभनी चली गई। अधीक्षक डा. सिंह ने बताया कि फाउंडेशन केंद्र सरकार को फंडिंग करती है और इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर सुविधा देने के लिए स्थलीय अध्ययन करने आई है। हालांकि की टीम बातचीत से ज्यादा फोकस केवल स्थलीय स्वास्थ्य सेवाओं के वर्तमान स्थिति पर लगाए रखी। माना जा रहा है कि टीम केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट देगी और सुझाव भी सौंपेगी।