Last Updated:
Abhyudaya Scheme Benefits : अब प्रतिभावान छात्रों के आगे उनकी आर्थिक समस्या दीवार बनकर खड़ी नहीं हो पाएगी. कन्नौज का समाज कल्याण विभाग एक अनूठी योजना लेकर आगे आया है.
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
हाइलाइट्स
- कन्नौज में अभ्युदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग सेंटर खुले.
- यूपीएससी, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
- कोचिंग सत्र के बाद छात्रों को मोबाइल टैबलेट मिलेगा.
कन्नौज. अब प्रतिभावान युवाओं के आगे आर्थिक समस्या दीवार बनकर खड़ी नहीं होगी. कन्नौज के समाज कल्याण विभाग की तरफ से ‘अभ्युदय योजना’ चलाई जा रही है. इस योजना में बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. कन्नौज जिले में तीन अलग-अलग स्थान पर ये कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें प्रवेश शुरू हो चुके हैं. मई माह के पहले सप्ताह तक प्रवेश चलेंगे. इन कोचिंगों में यूपीएससी, यूपीपी, एससी, यूपीएस, ट्रिपल सी, नीट, जेईई, की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों को अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और एक फोटो देनी होगी.
कैसे और कहां करें आवेदन
छात्र अभ्युदय योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कन्नौज के कलेक्ट्रेट परिसर में बने समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर सीधे आवेदन भी कर सकते हैं. 7 मई तक यहां पर छात्रों के आवेदन लिए जाएंगे. कन्नौज में पीएसएम डिग्री कॉलेज छिबरामऊ में, प्रभात कुमार दुबे इंटर कॉलेज और तिर्वा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इसके लिए कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं. इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी.
कोचिंग के बाद मिलेगा टैबलेट
लोकल 18 से बात करते हुए समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा आर्थिक समस्याओं के चलते बड़ी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुल्क नहीं जुटा पाते. इन्हीं के लिए हमारे विभाग ने अभ्युदय योजना शुरू की है. इसमें गरीब से गरीब का बच्चा भी अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जुड़ सकता है. इस योजना किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. कोचिंग सत्र पूरा होने के बाद छात्र-छात्राओं को मोबाइल टैबलेट दिया जाएगा. इसमें प्रवेश पाने के लिए बहुत ही आसान तरीका है. छात्र अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय में आकर संपर्क करें. बीते सत्र में इस कोचिंग से कई ऐसे बच्चे निकले हैं, जो पुलिस सहित कई भर्तियों में सफल हुए.